बिहार में मॉब लिंचिंग : साइकिल चोरी के विवाद में मासूम बच्चे की हत्या ; गुस्साए लोगों ने एक आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार में मॉब लिंचिंग : साइकिल चोरी के विवाद में मासूम बच्चे की हत्या ; गुस्साए लोगों ने एक आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

ARWAL : बिहार के अरवल में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। साइकिल चोरी के विवाद में एक बच्चे की निर्मम हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के घर पर हमला बोल दिया और चार आरोपियों को पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। ग्रामीणों की पिटाई से घायल एक आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कुर्था थानाक्षेत्र के पिरही गांव की है।


दरअसल, पिरही गांव में तिलक समारोह में खाने गए गांव के छह वर्षीय बच्चे को अगवाकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। देर रात गांव के पास झाड़ी से उसका शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव के गले में फंदा लगा हुआ था और बदमाशों ने बच्चे का कान उखाड़ लिया था। मासूम बच्चे का शव मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और भीड़ ने गांव के ही एक शख्स के घर पर हमला बोल दिया।


गुस्साए लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए परिवार के चार लोगों की जमकर धुनाई कर दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को भीड़ के चंगुल से बचाया और चारों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक आरोपित की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। दो आरोपितों का पुलिस कस्टडी में ही इलाज चल रहा है। 


मृत बालक की पहचान दीपू यादव के बेटे सिंटू कुमार के रूप में हुई है।  जबकि मृत आरोपित की पहचान जयराम शर्मा के रूप में की गई है। गंभीर रूप से घायल एक आरोपी नागेश शर्मा को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व साइकिल चोरी को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था। दीपू की दो साइकिल चोरी हो गई थी, जिसमें अमरेश शर्मा का नाम आया था। इसको लेकर दीपू और अमरेश के बीच हाथापाई भी हुई थी।


मृत बच्चे के पिता के बयान पर आठ लोगों को नामजद किया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों धीरज कुमार और रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृत आरोपी जयराम के परिजनों के बयान पर भी पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है।