PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे के भीतर बिहार में अब तक के सारे आंकड़े टूट गए हैं. एक दिन में रिकार्ड 293 नए केस सामने आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब 1900 हो गई है. राज्य में अब तक 10 लोगों की मौत कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी के कारण हो चुकी है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 593 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. जबकि एक हजार से भी ज्यादा प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सबसे ज्यादा दिल्ली से आने वाले 296 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद महाराष्ट्र से आने वाले 253 और गुजरात से आने वाले 180 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की जाने वाली नियमित अपडेट के मुताबिक बिहार में 10 लोगों की मौत कोरोना ऐसे हुई है. मरने वालों में पटना, वैशाली और खगड़िया जिले में 2-2 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा मुंगेर, मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हुई है.
उधर देश में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक देश में अब तक 112359 मामले सामने आये हैं. जिसमें से 45300 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. भारत में कोरोना से अब तक कुल 3435 लोगों की मौत हो चुकी है. लिहाजा अभी भी देश में 63624 मामले सक्रीय हैं. राज्यों में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां 39297 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1390 लोगों की मौत हुई है. 10318 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
आंध्र प्रदेश में 2602, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 170, बिहार में 1872, चंडीगढ़ में 202, छत्तीसगढ़ में 115, दादर नागर हवेली में 1, दिल्ली में 11088, गोवा में 50, गुजरात में 12537, हरियाणा में 993, हिमाचल प्रदेश में 110, जम्मू-कश्मीर में 1390 कोरोना पॉजिटिव हैं.
झारखंड में 231, कर्नाटक में 1462, केरल में 666, लद्दाख में 44, मध्य प्रदेश में 5735, महाराष्ट्र 39297, मणिपुर में 25, मेघालय में 14, मिजोरम में एक, ओडिशा में 1052 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पुडुचेरी में 18, पंजाब में 2005, राजस्थान में 6015, तमिलनाडु में 13191, तेलंगाना में 1661, त्रिपुरा में 173, उत्तराखंड में 122, उत्तर प्रदेश में 5175 और पश्चमि बंगाल में 3103 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.