बड़ी खबर : बिहार में मिले कोरोना के 2 नए मरीज, विदेश से लौटे थे

बड़ी खबर : बिहार में मिले कोरोना के 2 नए मरीज, विदेश से लौटे थे

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं. बिहार में अब कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दो नए मरीज मिलने के साथ ही सूबे में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है. 


राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट (आरएमआरआई) के निदेशक डा प्रदीप दास ने बुधवार को बताया कि बेगूसराय और नालंदा के रहने  वाले दो मरीज सामने आये हैं. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों लोग जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद संख्या अब 23 हो गई है.


बेगूसराय निवासी दुबई से और नालंदा निवासी आबुधाबी से अपने घर लौटा था. बिहार में अब तक तक 1054 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 1033 नमूनों में संक्रमण नहीं पाया गया और 23 संक्रमित पाए गए हैं. मुंगेर के एक निवासी की कोरोना वायरस संक्रमण से 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी.