ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं "बिहार को बनेगा स्टार्टअप हब", स्टार्टअप स्पार्क 2.0 में बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा Patna Traffic: राजधानी में ट्रैफिक जाम की सूचना के लिए फोन और व्हाट्सएप्प नंबर जारी, तुरंत इन दो नंबरों पर दें जानकारी Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद सेक्स की नौकरी और कॉल बॉय बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पटना से तीन शातिर गिरफ्तार

बिहार में मिले सिर्फ 7336 केस, लेकिन नहीं घट रहा मौत का आंकड़ा, आज फिर 73 मरीजों ने तोड़ा दम

1st Bihar Published by: Updated Sat, 15 May 2021 08:51:42 PM IST

बिहार में मिले सिर्फ 7336 केस, लेकिन नहीं घट रहा मौत का आंकड़ा, आज फिर 73 मरीजों ने तोड़ा दम

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में लॉकडाउन लगाने का काफी फ़ायदा हो रहा है. सरकार का दावा है कि लॉकडाउन के कारण कोरोना की चेन टूटी है. कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है. शनिवार को राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सिर्फ 7 हजार 336 पॉजिटिव केस ही मिले हैं. जबकि आज एक बार फिर से लगभग दुगुने मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.


शनिवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 1 लाख 10 हजार 172 लोगों की जांच में मात्र 7 हजार 336 लोग पॉजिटिव मिले हैं. सूबे में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना के मामले दस हज़ार से कम दर्ज किये गए हैं. इससे पहले गुरुवार को 7 हजार 752 और शुक्रवार को 7 हजार 494 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. राजधानी पटना में आज शनिवार को 1202 मामले सामने आये हैं. कल पटना में कोरोना के सिर्फ 967 मामले ही मिले थे. 


राजधानी पटना के अलावा प्रदेश के 5 जिलों में 300 से अधिक मामले सामने आये हैं. समस्तीपुर में 392, भागलपुर में 361, मधुबनी में 360, वैशाली में 353 और बेगूसराय में 334 मरीज मिले हैं. सूबे के 23 जिलों में 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में 73 कोरोना मरीजों की जान गई है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या कुल 3743 हो चुकी हैं.


इसके अलावा एक दिन में कुल 1 लाख 10 हजार 172 लोगों की जांच हुई है. बिहार में अभी तक कुल 2 करोड़ 79 लाख 49 हजार 218 जांच की जा चुकी हैं. सूबे में आज कुल 14 हजार 340 मरीज ठीक हुए हैं. स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 5 लाख 58 हजार 785 हो गई है. साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 86.63 प्रतिशत हो गया है. बिहार में अभी फिलहाल 82 हजार 486 एक्टिव केस हैं. 



शनिवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर बताया कि पिछले 10 दिन में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 14.04 प्रतिशत से घट कर हुई 6.7 प्रतिशत हो गई है. उन्होंने बताया कि आज फिर भारत सरकार से 200 डी-टाइप जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर प्राप्त हुआ है. भारत सरकार ने बिहार के ऑक्सीजन आवंटन की क्षमता को 214 मीट्रिक टन से बढ़ा कर 274 मीट्रिक टन कर दिया है. इससे बिहार में ऑक्सीजन की उपलब्धता और बढ़ेगी.



गौरतलब हो कि बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 10 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. बिहार में अब 25 मई तक लॉकडाउन रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया था. हालांकि इस बार लॉकडाउन के नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं.