PATNA : बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 111 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2098 हो गई है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 111 नए मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2098 हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जांच अपडेट के मुताबिक अब तक कुल 58,481 टेस्ट हुए हैं. जिसमें 2098 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. फिलहाल राज्य में अभी भी 3311 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है.
मिली जानकारी के मुताबिक मधुबनी से 34, बेगूसराय में 17, मुजफ्फरपुर में 3, पटना और समस्तीपुर में 7-7 और मधेपुरा से 2 नए मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना का संक्रमण काफी तेज रफ़्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. बीते दिन सबसे ज्यादा मामले बिहार में मिले थे. गुरूवार को 24 घंटे के अंदर कुल 380 नए मामले सामने आये थे.
मधुबनी डीएम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 34 नए मामले सामने आये हैं. फर्स्ट बिहार के साथ बातचीत में जिला प्रशासन की ओर से इन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बेगूसराय में 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. बेगूसराय के साहेबपुर कमाल से 6, वीरपुर से 6, बछवारा से 1, बलिया से 1 और पोखरिया वार्ड नंबर 3 में 1 कोरोना मरीज मिला है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 123 हो गई है. पटना जिले से भी कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव बताई जा रही है. संक्रमित सभी अथमलगोला प्रखंड के फुलेलपुर म्योरा पंचायत के रहने वाले हैं. कोरोना पॉजिटिव सभी चार मई को सूरत से ट्रक पर सवार होकर पटना लौटे थे. जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.
बिहार में अब तक कुल 593 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि प्रदेश में अब तक 10 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हुई है. मरने वालों में पटना, वैशाली और खगड़िया के दो-दो लोग शामिल हैं. इसके आलावा मुंगेर, मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले एक-एक लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है.