1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Fri, 25 Aug 2023 02:33:40 PM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: बिहार में मिड डे मील की बहदाली कोई नई बात नहीं है। आए दिन राज्य के अलग अलग जिलों से मध्याह्न भोजन की गड़बड़ी की शिकायतें साममे आती रही हैं। योजना की बदहाली का ताजा मामल पश्चिम चंपारण के बगहा से सामने आया है, जहां मिड डे मील में चूहे का शौच मिलने के बाद बच्चों ने जमकर हंगामा मचाया और भोजन को कूड़े पर फेंक कर अपना विरोध जताया।
दरअसल, पश्चिम चंपारण के रामनगर स्तित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज उस वक्त बच्चों ने हंगामा खड़ा कर दिया, जब उन्हें मिड डे मील का भोजन परोसा गया। परोसे गए मध्यान भोजन की थाली से चूहे का शौच मिलने के बाद जमकर हंगामा है। खाना की थाली में चूहे का शौच देखने के बाद बच्चों में आक्रोश भड़क गया और वे हंगामा करने लगे।
गुस्साए स्कूली बच्चों ने विरोध जताते हुए खाने की थाली को स्कूल परिसर में फेंक दिया। हंगामे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारी मामले के छानबीन में जुटे हैं। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा विभाग के एससीएस केके पाठक ने व्यवस्था को सुधारने का दायित्व उठाया है, तो क्या मध्याह्न भोजन योजना में व्यप्त गड़बड़ियों को भी वे दूर कर पाएंगे?