मौसम विभाग का नया अलर्ट : इन जिलों में आज रात वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग का नया अलर्ट : इन जिलों में आज रात वज्रपात की चेतावनी

PATNA : बिहार में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और लगातार कई जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात हो रहा है. मौसम विभाग में वज्रपात को लेकर अब नया अलर्ट जारी किया है. बिहार के कुछ जिलों में आज रात वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है.


पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र और आपदा प्रबंधन विभाग में जो नया अलर्ट जारी किया है उसके मुताबिक रोहतास जिला के सासाराम, शिवसागर, चेनारी, करगहर, कोचस, नोखा, डेहरी, अकोढ़ीगोला, नौहट्टा, रोहतास, तिलौथु, बिक्रमगंज, काराकाट, नासरीगंज, रायपुर, संझौली, दिनारा प्रखंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है इन जगहों पर भारी वज्रपात की चेतावनी दी गई है.


इसके अलावे औरंगाबाद जिला के बारून, नबीनगर, कुटुम्बा, ओबरा, दाउदनगर, प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है. कैमुर जिला के अधौरा, भभुआ, भगवानपुर, चाँद, रामपुर, दुर्गावती, कुदरा, मोहनिया प्रखंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है अलर्ट आज रात 9:00 बजे और उसके कुछ घंटे आगे तक के लिए जारी किया गया है.