KAIMUR : इस वक्त खबर आ रही है जहां एक पति पर ही अपनी पत्नी के अपरहण का केस दर्ज की गई है. कोर्ट के आदेश पर थाना में विवाहित बेटी के अपरहण के मामले में पति और दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया. इस मामले में पीड़ित सोनहन थाना के जागेबरांव निवासी बबन राम ने लिखा है कि उन्होंने अपनी बेटी रमावती का विवाह साल 2018 में अधौरा के भुईफोर गांव निवासी मुनेश्वर राम के बेटे शिवबचन राम के साथ किया था. जहां शादी के बाद लड़ाई के बाद पति पत्नी मई 2020 से अलग-अलग रहने लगे. लेकिन अचानक एक दिन महिला का पति और देवर गाड़ी से उसके घर पहुंच गए.
पति उअर देवर जब घर आए उस वक्त रमावती घर में अकेली देख वे लोग जबरदस्ती पकड़ कर बोलेरो में बैठाने लगे. उसके चिल्लाने की आवाज सुन पास के खेत में काम कर रहे है बबन राम जब घर के पास पहुंचे तो सभी रमावती को वाहन में बैठाकर ले कर चले गए. इसके बाद थाने में सुनवाई नहीं हुई. इस दौरान उन लोगों ने कहा कि तुम्हारी बेटी को मारकर जंगल में फेंक दिया गया. उसे जानवर खा गए होंगे. बेटी का कोई पता और प्रशासन का भी सहयोग न मिलने पर SP को डाक से आवेदन देने पर भी कोई कार्रवाई न होने की स्थिति में न्यायालय में गुहार लगाई गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के आदेश के आलोक में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
वहीं इस मामले में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतका के भाई ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति सहित चार लोगों के विरूद्ध भभुआ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में लिखा है कि उसने अपनी बहन रानी कुमारी का विवाह अखलासपुर पटिया के मुसहर बस्ती निवासी सुबेदार मुसहर के पुत्र धरमू मुसहर के साथ किया था. शादी के कुछ वर्ष बाद ससुराल के लोग कर्ज में डूबे होने की बात कह मायके से पैसा मांगने के लिए बहन पर दबाव बना रहे थे. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.