GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज में नियमों की अनदेखी कर महावीरी पूजा के नाम पर अखाड़ा समितियों ने अश्लीलता परोसी। भोजपुरी के अश्लील गानों पर बार बालाओं से जमकर ठुमके लगवाये। पूरी रात ट्रॉली पर डीजे बजाया गया और बार डांसरों को नचाया गया। सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो अब वायरल हो रहा है। जिला प्रशासन ने मीरगंज थानाध्यक्ष को मामले की जांच करने और एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। प्रशासन के इस आदेश से अखाड़ा समितियों के बीच हड़कंप मच गया है।
प्रतिबंध के बावजूद गोपालगंज में महावीरी पूजा पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। डीजे की लाउड धुन पर बार डांसर रात भर थिरकती रही। गोपालगंज में मीरगंज महाबीरी अखाड़ा मेले में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गयी। मीरगंज शहर की 4 अखाड़ा समितियों ने आर्केस्ट्रा का आयोजन किया था और बार बालाओं को डांस करने के लिए बुलाया था। इस दौरान भोजपुरी के अश्लील गानों पर अश्लीलता परोसी गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। अखाड़ा समितियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। मामला मीरगंज थाना क्षेत्र का है जहां महावीरी जुलूस के दौरान कुछ अखाड़ा समितियों ने नियमों की अनदेखी की। रातभर डीजे बजाया गया और भोजपुरी के अश्लील गानों पर बार बालाओं को पूरी रात डांस कराया गया। जिला प्रशासन ने कार्रवाई का आदेश पुलिस को दिया है।
जिसके बाद अखाड़ा समितियों के बीच हड़कंप मच गया। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अखाड़ा समितियों द्वारा अश्लीलता परोसी गई। बार बालाओं से अश्लील गानों पर डांस करवाया गया। मामले की जांच करने का आदेश मीरगंज थानाध्यक्ष को दिया गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है। मीरगंज पुलिस फिलहाल कार्रवाई में जुटी है।