बिहार में लू का कहर जारी : हाजीपुर सिविल कोर्ट में अचानक तबीयत बिगड़ने से युवक की मौत

बिहार में लू का कहर जारी : हाजीपुर सिविल कोर्ट में अचानक तबीयत बिगड़ने से युवक की मौत

HAJIPUR : बिहार में लू का कहर जारी है। एक तो चिलचिलाती धूप, ऊपर से आग उगलती तेज लू से लोगों का अपने घरों से निकलना दूभर हो गया है। लेकिन लोगों को अपने काम के कारण घरों से निकलने की मजबूरी तो होती ही है। मंगलवार को हाजीपुर सिविल कोर्ट में किसी काम के सिलसिले में आए एक को लू के गरम थपेड़ों का शिकार होना पड़ा है। घर से हाजीपुर सिविल कोर्ट जाने के दौरान इस युवक को भीषण गर्मी और लू का कहर झेलना पड़ा।  


जबतक वह हाजीपुर सिविल कोर्ट पहुंचा तबतक उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी और पलक झपकते ही उसकी मौत भी हो गयी। कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों की नजर जब इस युवक पर पड़ी तो आनन-फानन में उसे हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हीटवेव के कारण उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और फिर मौत भी हो गयी। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान में जुटी है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक गिरने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया। लोगों ने कहा कि शायद लू लगने की वजह से उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग ने 24 से 28 अप्रैल तक बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ने और लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है। 25 अप्रैल के बाद हालात और बिगड़ने का अनुमान है। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि तापमान 47℃ तक पहुंच सकता है। इस दौरान पूरा उत्तर बिहार प्रचंड हीटवेव और लू की चपेट में रहेगा। पछिया हवा तेज गति से चलेगी। इसलिए लोगों को अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकले। 


मौसम विभाग ने 23 अप्रैल को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। आज बिहार के इन जिलों में लू की लहर चलेगी। बांका, शेखपुरा, भागलपुर, मधुबनी, जमुई, सुपौल, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण के अलावा दक्षिण भाग एवं उत्तर-पश्चिम के जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। बिहार के कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना भी है। अगले तीन घंटे के अंदर आंधी तूफान के साथ बारिश, ओलावृष्टि व वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।