बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां हुईं तेज, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां हुईं तेज, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

GAYA: गया में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई हैं। जिला निर्वाची पदाधिकारी और डीएम डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देशन में सभी तैयारियां चल रही हैं। मंगलवार को डीएम ने ने गया कॉलेज पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।   


निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी सह निर्वाची ने संबंधित पदाधिकारियों को तमाम तरह के निर्देश दिए। डीएम ने चुनाव कर्मियों के लिए टेंट और पंडाल की व्यवस्था करने को कहा। डीएम ने ईवीएम रिसीविंग के लिए बनाए गए टेंट पंडाल का निरीक्षण किया। डीएम ने गर्मी को देखते हुए सभी तरह की तैयारी करने का निर्देश दिया।


डीएम ने निर्देश दिया कि ईवीएम डिस्पैच एव रिसीविंग के तिथि में गया कॉलेज में कोई भी वहां प्रवेश नहीं करेगा। वह सीधे गया खेल परिसर में प्रवेश करेगा। डीएम ने निर्देष दिया कि लाइट, पंखा, पानी, टॉयलेट, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी समेत पूरी व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। 


निरीक्षण के दौरान गया के अपर समाहर्ता राजस्व, निदेशक डीआरडीए, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, एएसपी सदर, डीसीएलआर सदर, कार्यपालक अभियंता भवन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।