Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: Updated Sun, 16 May 2021 10:23:27 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार में कोरोना की कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने 25 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है. नई गाइडलाइन में शादी-ब्याह को लेकर सख्त नियम बनाये गए हैं. लेकिन इसे कोई मानने को तैयार नहीं है. विवाह में 20 से अधिक लोग शामिल हो रहे हैं. यहां तक की आर्केस्ट्रा का आयोजन कर नर्तकियों को भी नचाया जा रहा है. ताजा मामला गोपालगंज जिले का है, जहां एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक डांसर हाथ में हथियार लेकर ठुमके लगाती दिख रही है.
वायरल वीडियो गोपालगंज जिले के यादोपुर थाना इलाके का बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि जगरिटोला गांव में एक शादी समारोह के दौरान ऑर्केस्ट्रा पार्टी का आयोजन किया गया था. इस शादी समारोह में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. यहां डीजे की धुन पर सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर डांस का आनंद ले रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रही है कि महिला डांसर अपने दोनों हाथों में हथियार लेकर लेकर डांस कर रही है.
वायरल वीडियो में साफा दिख रहा है कि एक शख्स महिला डांसर को हथियार दे रहा है. जानकारी के अनुसार स्थानीय सरपंच अनिता देवी के पति ने आर्केस्ट्रा पार्टी का आयोजन किया था, जो पेशे से शिक्षक हैं. उसी ने डांसर के हाथ में दो तमंचे देकर डांस करवाया था. वीडियो में भी साफ दिख रहा कि किस तरह एक नर्तकी हाथों में बंदूक लेकर डांस कर रही है. डांस करने के बाद वह बंदूक सरपंच अनिता देवी के पति को वापस करती है.
बिहार के गोपालगंज में तमंचे पर डिस्को
— Ajay Deep Chouhan (@ajaydeepchouhan) May 16, 2021
शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का आयोजन
हथियार लेकर महिला डांसर ने लगाए ठुमके
यादोपुर थाना के जगरिटोला गांव का मामला
सदर डीएसपी नरेश पासवान ने कही कार्रवाई की बात
आर्म्स एक्ट और महामारी एक्ट में दर्ज होगी प्राथमिकी pic.twitter.com/R9WgDvISm7
इस मामले को लेकर गोपालगंज के सदर डीएसपी नरेश पासवान ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. वीडियो की जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद यादोपुर थाने में आयोजकों और अवैध हथियारों को लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी. साथ ही महामारी एक्ट के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
उधर पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से भी एक मामला सामने आया, जहां बार डांसर के साथ कुछ लोग तमंचे पर डिस्को करते दिख रहे हैं. शादी पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. डांसर समेत 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बेतिया के चनपटिया का है, बारवाचाप गांव में हुए शादी समारोह में कुछ लोग डांसर के साथ ठुमके लगा रहे हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत दास ने जब मामले की प्रारंभिक जांच करायी तो बारवाचाप गांव निवासी नर्मदेश्वर चौबे की बेटी के शादी में ऑर्केस्ट्रा नर्तकी द्वारा हाथ मे देशी कट्टा लहराकर लड़कों के झुंड के पास डांस करने की पुष्टि हुई. मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष श्री दास ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि कोरोनाकाल में सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान चनपटिया थानाक्षेत्र अंतर्गत बारवाचाप गांव निवासी नर्मदेश्वर चौबे की बेटी की शादी हो रही थी. शादी समारोह में लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रमौली बेलवा निवासी ऑर्केस्ट्रा संचालक दिनेश यादव से नर्तकियों द्वारा डांस करने का एक सट्टा तय किया गया था. उक्त शादी समारोह में नर्तकी अंकिता कुमारी डीजे के धुन पर डांस कर रही थी. तभी नर्तकी का डांस देख रहे पास में बैठे युवकों के समूह में बारवाचाप निवासी विपुल मिश्रा ने नर्तकी अंकिता को देशी पिस्टल थमाया.
डांसर अंकिता ने तमंचे को ऊपर के तरफ लहराते हुए डांस की और पुनः देशी कट्टा को विपुल मिश्रा को वापस कर दी. जिसके बाद युवकों ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाते बिना मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए देर रात तक डांस का लुत्फ भी उठाया. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पुलिस को इसकी भनक लगी. मामले में पुलिस ने आगे कारवाई करते हुए 9 नामज़द सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कर दिया.