KHAGARIA : बिहार के खगड़िया से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। यहां किसान के बेटे की हत्या कर भाग रहे आरोपों को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला है। इस घटना गोगरी थाना क्षेत्र की है। मामले में प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक किसी पक्ष ने पुलिस को कोई शिकायती आवेदन नहीं दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी में रहने वाले किसान कामाख्या यादव के बेटे वीरप्रकाश यादव की हत्या गोली मारकर कर दी गई। उसे गोली मारकर आरोपी संतोष यादव भाग रहा था। वह मुंगेर के थाना क्षेत्र के टीकारामपुर गांव निवासी हिसाबी यादव का पुत्र था। वह वीर प्रकाश को गोली मारकर भाग रहा था तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद जमकर पिटाई कर दी है।
वहीं, मारखाने से वह जख्मी होकर बेहोश हो गया तो लोग भाग चले। पुलिस ने उसे स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां संतोष की बुधवार की तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई। गोगरी पुलिस ने मृत बदमाश का शव कब्जे में लेकर खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि मृत बदमाश के खिलाफ मुंगेर जिले के कई थाने में एफआईआर दर्ज है।
उधर, इस मामले में गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना को लेकर किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन फिलहाल नही मिला है। मृतक के परिजनों के आवेदन के आलोक में कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं की अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।