ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!

बिहार : लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की तैयारी, सिर्फ इस जिले से हटेंगे 1.5 लाख नाम

बिहार : लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की तैयारी, सिर्फ इस जिले से हटेंगे 1.5 लाख नाम

PATNA : बिहार में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कवायद चलती रहती है. लेकिन इसके बाद भी वोटिंग प्रतिशत उपर नहीं जा पता है. इसकी बड़ी वजह एक ही वोटरों के कई जगह नाम दर्ज होना भी है. इसी क्रम में इसकी असली वजह को आयोग ने तलाश लिया है. अब राज्य के लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. आपको यह देख लेना चाहिए कि कहीं आपका भी नाम इस लिस्ट में तो नहीं है.


जहां चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती रहा है. कई राज्यों में 90 फीसद तक मतदान हो जाता है. लेकिन बिहार में 60 प्रतिशत भी पार करना मुश्किल मुश्किल हो जाता है. इसके पीछे  की वजह एक ही वोटरों के कई जगह नाम दर्ज होना भी है. और तो और बड़े पैमाने पर रोजगाए के लिए दुसरे राज्य और शहर में चले जाते है. और चुनाव के समय अपने गांव-शहर नहीं पहुंच पाते है. सिमिलर एंट्री साफ्टवेयर के जरिए से आयोग ने ऐसे वोटरों का पता लगाया है. जिनके नाम मतदाता सूची में दो जगह पर दर्ज हैं. जिसमें भोजपुर में एक लाख 41 हजार 90 ऐसे वोटर हैं. जिनके नाम दो जगहों पर मिले हैं. उनके नाम एक जगह की सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.


निर्वाचन विभाग ने जिले के मतदाता सूची में वैसे मतदाता जिनका नाम दो या दो से अधिक स्थानों पर दर्ज है. उसे हटाने का निर्देश दिया है. पीवीसी वोटर आईकार्ड बनाकर सभी मतदाताओं को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया गया है. इसमें संदेश प्रखंड में 17703, बड़हरा विधान सभा में 22804, आरा विधान सभा में 31560, अगिआंव विधान सभा क्षेत्र में 14644, तरारी विधान सभा में 16827, जगदीशपुर विधान सभा में 14990 और शाहपुर विधान सभा में 22560 लोगों का नाम दो मतदाता सूची में शामिल हो गया है. वहीं जिले में 64873 मतदाताओं का नाम चुनाव विभाग ने सत्यापित करना है. इसमें संदेश प्रखंड में 9904, बड़हरा विधान सभा में 6168, आरा विधान सभा में 11468, अगिआंव विधान सभा क्षेत्र में 9509, तरारी विधान सभा में 10310, जगदीशपुर विधान सभा में 8180 और शाहपुर विधान सभा में 9334 मतदाताओं के नाम का सत्यापन किया जाएगा.


चुनाव विभाग ने जिले में सभी सात विधान सभा क्षेत्रों में कुल 17999 मतदाता ऐसे हैं. जिनको दो नाम पर एक ही फोटो लग गया है. यानी एक ही फोटो दो मतदाता के नाम पर लग गया है. इसमें संदेश प्रखंड में 3882, बड़हरा विधान सभा में 1137, आरा विधान सभा में 3507, अगिआंव विधान सभा क्षेत्र में 2894, तरारी विधान सभा में 3023, जगदीशपुर विधान सभा में 1700 और शाहपुर विधान सभा में 1949 मतदाताओं के नाम को सुधारा जाएगा.