बिहार में किसान नहीं बेच पाए धान, फसल में नमी के कारण पैक्स ने खरीदने से किया इनकार, सरकार से समय बढ़ाने की मांग

बिहार में किसान नहीं बेच पाए धान, फसल में नमी के कारण पैक्स ने खरीदने से किया इनकार, सरकार से समय बढ़ाने की मांग

PATNA :  बिहार में कई जिलों में किसानों को ठंड के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कड़ाके की ठंड के कारण धान की कटाई में देरी होने और फसल में नमी होने के कारण पैक्स द्वारा उसे खरीदने से इंकार किये जाने के बाद लाखों किसान बड़ी मुश्किल में हैं. पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बिहार के खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग के मंत्री बिजेंद्र यादव से मुलाकात कर धान की खरीदारी का समय बढ़ाने की मांग की है.


पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बिहार के खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग के मंत्री बिजेंद्र यादव को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है कि किसानों ने धान खरीद के संबंध में कई तरह की समस्याओं के बारे में उन्हें जानकारी दी है. दरअसल सरकार द्वारा 31 जनवरी 2021 तक धान खरीद करने के लिए आदेश निर्गत था लेकिन किसानों ने धान खरीदने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है.



किसानों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को बताया कि कड़ाके की ठंड के कारण धान की कटाई लेट से हुई है और धान में नमी होने के कारण पैक्स द्वारा धान लेने से परहेज किया जा रहा है, जिससे किसानों का धान खरीद नहीं हो पा रही है. किसानों का धान खलिहान और दूसरी जगह पर एकत्रित है. धान नहीं खरीदे होने से किसानों को आर्थिक और कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इसलिए सरकार से आग्रह है कि 31 जनवरी 2021 को 31 मार्च 2021 तक धान खरीदने हेतु किसानों द्वारा अनुरोध किया गया है.