बिहार में अलग से होगा खेल विभाग का गठन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा एलान

बिहार में अलग से होगा खेल विभाग का गठन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा एलान

PATNA: बिहार में अलग से खेल विभाग का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इसकी घोषणा की। मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्रवितरण करने के दौरान मुख्यमंत्री ने एलान किया कि जल्द ही बिहार में अलग से खेल विभाग गठित किया जाएगा,जिससे खेल के क्षेत्र में बेहतर काम हो सकेगा। 


दरअसल, बिहार में फिलहाल खेलों से संबंधित सभी कार्य कार्य कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तहत किए जाते हैं। जितेंद्र कुमार राय इस विभाग के मंत्री हैं।अलग से खेल विभाग बनने के बाद राज्य में स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिल सकेगा। राज्य में खेल का माहौल बनाने और खिलाड़ियों को बुनियादी एवं बेहतरीन सुविधाएं मिलने की दिशा में काम तेजी से होगा। बिहार सरकार नई स्पोर्ट्स पॉलिसी लेकर आई है, इसके तहत मेडल लाकर देश और बिहार का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है।


शनिवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 71 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया। इन खिलाड़ियों को बीडीओ से लेकर इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है। इस मौके पर सीएम नीतीश ने ऐलान किया कि अच्छे खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इससे युवा अपना पूरा ध्यान खेल पर फोकस कर सकेंगे।


मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिहार में अभी तक खेल से संबंधित सभी कार्य कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अधीन किए जाते थे। खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में अलग से खेल से संबंधित विभाग का गठन किया जाएगा। इस विभाग द्वारा खेल-कूद से संबंधित कार्य किए जाएंगे और खेल में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों की पुलिस सहित अन्य विभागों में खेल कोटा के रिक्त पदों पर प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।