बिहार में खाद की किल्लत लगातार जारी, बीजेपी MP रामकृपाल ने केन्द्रीय उर्वरक मंत्री मंडाविया से फिर लगाई गुहार

बिहार में खाद की किल्लत लगातार जारी, बीजेपी MP रामकृपाल ने केन्द्रीय उर्वरक मंत्री मंडाविया से फिर लगाई गुहार

PATNA : बिहार के किसान इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत से परेशान हैं। किसी किसान को खाद ब्लैक में ज्यादा कीमत पर खरीदना पड़ रहा है तो किसी किसान को ज्यादा कीमत देने पर भी उपल्बध नहीं हो पा रहा है। इनमें से कई किसान अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से यूरिया खाद सुलभता से उपलब्ध कराने की मांग कर रहें हैं।


किसानों की इन मांगों को लेकर पाटलिपुत्रा के भाजपा सांसद सह पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने भारत सरकार के केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख लक्ष्मणभाई मांडविया से मुलाकात की और बिहार में डीएपी की भारी किल्लत को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा वांछित 4 लाख मेट्रिक टन खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने करने को लेकर मांग पत्र सौंपा है।


सांसद रामकृपाल यादव ने अपने पत्र में केन्द्रीय मंत्री को संबोधित करते हुए लिखा है कि.. मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलीपुत्र के पालीगंज, दुल्हिन बाजार, बिक्रम, नौबतपुर, मसौढी, धनरुआ, पुनपुन, बिहटा, मनेर, दानापुर और फुलवारीशरीफ प्रखंडों में काफी मात्रा में रबी की खेती होती है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों ने यूरिया खाद के अनुपलब्धता के बारे में ध्यान आकृष्ट कराया है। जब कृषि विभाग बिहार सरकार से इस संबंध में जानकारी ली तो बताया गया कि बिहार सरकार के डिमांड के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा यूरिया का सप्लाई नहीं हो पा रहा है। 


रामकृपाल यादव ने कहा कि किसान भाइयों के तरफ से लगातार दूरभाष पर संदेश प्राप्त हो रहा है कि यूरिया की भारी संकट है। यह संकट सिर्फ मेरे संसदीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में बरकरार है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि बिहार में यूरिया की किल्लत को देखते हुए बिहार सरकार के डिमांड के अनुसार यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु त्वरित कार्रवाई करने की कृपा की जाए।