MUZAFFARPUR: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर तांडव मचा रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक स्वर्ण कारोबारी से हथियार के बल पर पांच लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। भागने के दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की।
दरअसल, सोमवार की देर रात स्वर्ण कारोबारी अपनी दुकान बंद करने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल गांव में घात लगाए बदमाशों ने कारोबारी का रास्ता रोक दिया और पिस्टल दिखाकर कारोबारी के पास मौजूद पांच लाख रुपए लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। लूट की इश वारदात के बाद जिले के कारोबारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लूटकांड में शामिल बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।