बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, 17 जिलों में सामान्य से कम हुई बारिश

बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, 17 जिलों में सामान्य से कम हुई बारिश

PATNA : जून महीने में बिहार के अंदर मानसून पूरी तरह से प्रभावी रहा लेकिन जुलाई के दूसरे हफ्ते में राज्य के अंदर मानसून कमजोर पड़ गया है। बिहार के 17 जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। उत्तर बिहार के इलाके में जहां अब तक लगातार बारिश से देखी गई वहां भी बारिश से थम चुकी है। बुधवार को पटना समेत 19 जिलों में बारिश नहीं हुई जबकि 17 जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई। 


पटना के साथ-साथ गया, अरवल, औरंगाबाद समेत कुल 19 जिलों में बुधवार को बारिश नहीं हुई जबकि जमुई और खगड़िया समेत 17 जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी दिशा से चलने वाली तेज हवा की वजह से बंगाल की खाड़ी से आने वाली निम्न हवा के दबाव में तीव्रता दिखाई दे रही है। नमी वाली हवा और धूप की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा है। बिहार में मानसून फिलहाल भले ही कमजोर दिख रहा हो लेकिन इसके जल्द ही एक बार फिर प्रभावी होने की उम्मीद है। 


हालांकि बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज और सीवान में बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 से 72 घंटे के दौरान उत्तर बिहार में एक बार फिर से बारिश हो सकती है। पटना, गया, बेगूसराय समेत बिहार के दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 27.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।