बिहार में कम होगी बारिश की रफ्तार, मौसम विभाग का पूर्वानुमान जानिए

बिहार में कम होगी बारिश की रफ्तार, मौसम विभाग का पूर्वानुमान जानिए

PATNA : बिहार में पिछले 24 घंटे में बारिश का सिस्टम पहले की तुलना में थोड़ा कमजोर हुआ है. इस वजह से मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले 24 से 48 घंटे में सूबे में बारिश तो होगी लेकिन उसकी व्यापकता और तीव्रता ज्यादा नहीं होगी. साथ ही अगले 5 दिन सुबह में सामान्य से कम बारिश की स्थिति रहेगी. 


पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा दरभंगा और बड़हरा में 50 मिलीमीटर बारिश हुई. जून तक सूबे में बारिश सामान्य से काफी ज्यादा हुई. लेकिन जुलाई में अब तक के अपेक्षाकृत कम बारिश हुई. विशेषकर दक्षिण बिहार में इसकी कमी ज्यादा देखी गई.


मानसून की ट्रफ़ रेखा की हिमालय की तराई की ओर शिफ्ट होने से ऐसा हुआ. जून के अंत तक सूबे में 111 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई थी, जो घटकर अब सामान्य से 69 प्रतिशत ज्यादा तक आ गई है. जून से लेकर 10 जुलाई तक राज्य में 278 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी. लेकिन 469 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.