DESK: कल 21 नवंबर को प्रदेशभर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इसका ऐलान IMA ने किया है। बताया जाता है कि पूर्णिया में डॉक्टर राजेश पासवान पर जानलेवा हमला हुआ था इसी के विरोध में मंगलवार को हड़ताल पर जाने की घोषणा की गयी है।
कल सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे लेकिन इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में कामकाज चलता रहेगा। कल के हड़ताल के बाद परसो आईएमए ने पटना में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
पूर्णिया की घटना के बारे में बताया जाता है कि डॉक्टर राजेश पासवान के क्लीनिक में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर हमला किया था। इस हमले में डॉक्टर घायल हो गये थे जिन्हे इलाज के लिए पटना ले जाया गया था।
डॉ. राजेश का इलाज अभी भी पटना में चल रहा है। डॉक्टर पर हुए हमले के बाद आईएमए ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया। कल सभी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे और अगले दिन बुधबार को आईएमए की बैठक होगी जिसमें इस घटना की चर्चा होगी। इस तरह की घटनाओं को कैसे रोका जाए इसे लेकर आईएमए की तरफ से रणनीति बनाई जाएगी।