बिहार में कई ट्रेनों का बदला गया रूट, रिजर्वेशन कराने वालों को होगी परेशानी, यहां देखिये ट्रेनों की पूरी लिस्ट

1st Bihar Published by: Updated Sun, 29 Aug 2021 05:23:06 PM IST

बिहार में कई ट्रेनों का बदला गया रूट, रिजर्वेशन कराने वालों को होगी परेशानी, यहां देखिये ट्रेनों की पूरी लिस्ट

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कई ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है. पश्चिम मध्य रेलवे के देवग्राम और मझौली रेलवे स्टेशनों के बीच चल रहे दोहरीकरण के कार्य के दौरान नान इंटरलाकिंग का काम होने वाला है. इसलिए इन ट्रेनों का रुट बदला गया है. हावड़ा -भोपाल एक्सप्रेस और अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों का परिचालन इससे प्रभावित होने जा रहा है.


देवग्राम और मझौली रेलवे स्टेशनों के बीच चल रहे दोहरीकरण के काम को लेकर इन ट्रेनों का रुट बदला गया है. इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है कि जो यात्री पहले ही रिजर्वेशन करा चुके हैं, उन्हें काफी परेशानी होगी. 


परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां - 


03025 हावड़ा -भोपाल एक्सप्रेस 30 अगस्त और छह सितंबर


03026 भोपाल-हावड़ा एक और आठ सितंबर को परिवर्तित मार्ग धनबाद-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी -मानिकपुर- कटनी मुरवारा होकर चलेगी। 


09413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस एक सितंबर


09414 कोलकाता-अहमदाबाद 28 अगस्त एवं चार सितंबर को कटनी, मुरवारा-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी- डीडीयू-धनबाद होकर चलेगी। 


09608 मंदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 30 अगस्त और छह सितंबर


09607 कोलकाता-मंदार जंक्शन दो सितंबर को कटनी, मुरवारा-माणिकपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू -धनबाद होकर चलेगी।