बिहार में कई ट्रेनों का परिचालन रद्द तो कई के रूट बदले, यात्रा पर निकलने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

बिहार में कई ट्रेनों का परिचालन रद्द तो कई के रूट बदले, यात्रा पर निकलने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

SAMASTIPUR: रेलवे ने समस्तीपुर जंक्शन होकर चलने वाली 6 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है तो वहीं 17 ट्रेनों को दूसरे मार्ग से चलाने का फैसला लिया है। लखनऊ रेल मंडल में दोहरीकरण को लेकर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेलखंड पर स्थित शाहगंज-बिलवाई-तुलसीनगर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हो रहा है। जिसके कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।


इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द..

1. रक्सौल से 7 एवं 14 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस।

2. आनंद विहार टर्मिनल से 6 एवं 13 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 14018 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस।

3. आसनसोल से 12 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस।

4. गोंडा से 13 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस।

5. अहमदाबाद से 8 एवं 15 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल।

6. दरभंगा से 11 एवं 18 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल।


परिवर्तित मार्ग से होकर चलने वाली ट्रेनें..

जयनगर से 8, 10, 12 एवं 15 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 14649 जयनगर- अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

अमृतसर से 11 एवं 13 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर- जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा- गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

किशनगंज से 8, 10, 12 एवं 15 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 15715 किशनगंज- अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा- बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

अजमेर से 7, 11, 12 एवं 14 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा- गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

सूरत से 15 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

मुजफ्फरपुर से 10 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

अहमदाबाद से 6, 8, 10, 13 एवं 15 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

दरभंगा से 9, 11, 13 एवं 16 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

हावड़ा से 10 से 15 दिसंबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

योगनगरी ऋषिकेश से 10 से 15 दिसंबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।

अमृतसर से 15 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।

कोटा से 10, 14 एवं 15 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

मालदा टाउन से 6, 8, 10, 12, 13 एवं 15 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

दिल्ली से 10, 12, 14 एवं 15 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ- सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

गुवाहाटी से 11 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

कामाख्या से 13 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

इंदौर से 9 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी।