बिहार में कई सिविल सर्जन का तबादला, डॉ विभा सिंह बनी पटना की नई सीएस

1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Sep 2020 06:57:55 PM IST

बिहार में कई सिविल सर्जन का तबादला, डॉ विभा सिंह बनी पटना की नई सीएस

- फ़ोटो

PATNA :  बिहार चुनाव से ठीक पहले अफसरों के तबादले का सिलसिला लगातार जारी है. इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार में कई डॉक्टरों का तबादला हुआ है. कई जिलों में नए सिविल सर्जन की नियुक्ति की गई है. डॉ विभा कुमारी सिंह को पटना का नया सिविल सर्जन बनाया गया है. इस खबर में नीचे ट्रांसफर की पूरी लिस्ट दी हुई है.


बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नई अधिसूचना के मुताबिक कई जिलों में नए सिविल सर्जन की नियुक्ति की गई है. पटना की अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विभा कुमारी सिंह को पटना का नया सिविल सर्जन बनाया गया है. पटना के सिविल सर्जन डॉ राज किशोर चौधरी का तबादला करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का क्षेत्रीय अपर निदेशक बना दिया गया है. 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी कमल किशोर राय को गया का सिविल सर्जन, सरोज कुमार सिंह को पूर्वी चंपारण का सिविल सर्जन, डॉ रूप नारायण कुमार को अररिया का सीएस और सत्येंद्र कुमार गुप्ता को समस्तीपुर का नया सिविल सर्जन बनाया गया है. इसके अलावा डॉ पशुपति प्रसाद सिंह को गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल पटना का नया अधीक्षक बनाया गया है.