ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन जारी है SAHARSA NEWS: कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार दो फरार, नये साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी JAMUI NEWS: ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, गश्ती वैन के ड्राइवर की मौत, एसआई समेत 3 जवान घायल तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे राज्यपाल, गुरु के दरबार में आरिफ मोहम्मद खान ने लगाई हाजिरी MADHEPURA: भूमि विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, शरीर में दागी गई 6 गोलियां बिजली काटे जाने से गुस्साईं महिला डंडे लेकर पोल पर चढ़ गई, लाइनमैन को धमकाया फिर क्या हुआ जानिए? हाजीपुर सदर अस्पताल में बाइक चोरी करते चोर को लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले GAYA पुलिस की बड़ी कार्रवाई: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार BIHAR NEWS: मुंगेर पहाड़ी पर मिले शव की हुई पहचान, अपहरण के बाद हत्या का आरोप, एक लड़की और उसके परिवार पर शक पटना के खुशरूपुर में हृदयविदारक घटना, भाई की आत्महत्या के बाद बहन ने भी दी जान

बिहार में जंगलराज रिटर्न्स? नीतीश-राज में अपराधी बेलगाम, मुजफ्फरपुर में मॉल के मालिक से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, रोहतास में कारोबारी को जान से मारने की धमकी

बिहार में जंगलराज रिटर्न्स? नीतीश-राज में अपराधी बेलगाम, मुजफ्फरपुर में मॉल के मालिक से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, रोहतास में कारोबारी को जान से मारने की धमकी

10-Sep-2023 09:20 PM

Published By: FIRST BIHAR

MUZAFFARPUR/ROHTAS: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अपराधी इतने बेलगाम और बेखौफ हो गये हैं कि अब बिजनेसमैन को परेशान करने लगे हैं। मुजफ्फरपुर में मॉल के मालिक से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है तो वही रोहतास के डेहरी में आटा कारोबारी को अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। 


मुजफ्फरपुर में मॉल के मालिक को अपराधियों ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र भेजकर एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। मामला मनियारी थाना क्षेत्र के चैनपुर बंगारा पंचायत के पूर्व मुखिया मो. निराले के भाई मजहरूल हक उर्फ तमन्ने से रंगदारी मांगी गई है। मजहरुल हक का शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक ब्रांडेड मॉल हैं। डाक के माध्यम से मॉल के मालिक से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है। मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित आवास पर स्पीड पोस्ट से लेटर भेजा गया है। धमकीभरा पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धमकी मिलने के बाद मॉल के मालिक ने मिठनपुरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। भेजे गये पत्र में कहा गया है कि एक करोड़ रूपया रंगदारी दो नहीं तो पूरे परिवार को मार देंगे। साथ ही कहा गया है कि इस बात को लेकर पुलिस के पास नहीं जाना अन्यथा अंजाम बुरा होगा। घटना के बाद पीड़ित काफी दहशत में है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 


वही रोहतास के डेहरी में एक आटा उद्योग कारोबारी को भी अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित कारोबारी ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी है। डिहरी के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फ्लोर मिल शगुन इंटरप्राइजेज के मालिक मनोज कुमार को 6 सितंबर को एक कॉल आया। जिसमें उससे पूछा गया कि क्या तुम लोग अपना बिजली बिल जमा किए हो? इसी दौरान फोन करने वाला गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। कारोबारी के मोबाइल पर 8910624693 नंबर से फोन आया था। फोन पर कारोबारी मनोज कुमार को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित पहले साइबर थाना पहुंचा जहां से उसे डेहरी थाना भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद पीड़ित का आवेदन थाने में बैठे पदाधिकारी ने स्वीकार किया। मनोज कुमार की पत्नी के नाम से कंपनी है। अपराधियों ने 4 दिन पहले फोन कर धमकी दी थी लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। धमकी मिलने के बाद पीड़ित व्यवसायी काफी दहशत में है और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहा है। 

FIRST BIHAR के लिए मुजफ्फरपुर से मनोज और रोहतास से रंजन की रिपोर्ट...