छोटा कद बड़ा हौसला.. बिहार में जब मैट्रिक की परीक्षा देने सेंटर पहुंचा बौना, बन गया आकर्षण का केंद्र

छोटा कद बड़ा हौसला.. बिहार में जब मैट्रिक की परीक्षा देने सेंटर पहुंचा बौना, बन गया आकर्षण का केंद्र

BETTIAH : बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू हो गई है. छात्र उत्साह से परीक्षा देने पहुंच रहे हैं. गुरुवार को परीक्षा का पहला दिन था. बेतिया में एक ऐसा छात्र परीक्षा देने पहुंचा जो आकर्षण का केंद्र बन गया. दरअसल, बेतिया के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में एक छोटे कद का छात्र परीक्षा देने जब केंद्र पहुंचा तो लोग अचंभित और उत्साहित होकर उसे देखने लगे. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.


बता दें कि इस छोटे कद के परीक्षार्थी का नाम शमशेर अंसारी है. जो नरकटियागंज हाई स्कूल का छात्र है. गुरुवार को वह मैट्रिक की परीक्षा देने बेतिया के राम लखन सिंह यादव कॉलेज पहुंचा था. कॉलेज के सीएस राजेश कुमार वर्मा ने शमशेर अंसारी का सहयोग करते हुए खुद उसके सीट तक पहुंचाया. उससे पहले उसकी जांच भी की गई. केंद्र पर मौजूद लोगों ने उसकी पूरी सहायता भी की.


समशेर अंसारी का कद छोटा था पर उसके हौसले बुलंद थे. लोग उसे अजूबा की तरह देख रहे थे पर वह अपने में मगन चलता जा रहा था. बौने कद के शमशेर  को देखने और उससे बात करने के लिए परीक्षा केंद्र पर छात्र काफी उत्सुक दिखे. कॉलेज के सीएस राजेश कुमार वर्मा ने बताया की सरकार की समावेशी शिक्षा के तहत किसी भी दिव्यांग और बौना को पढ़ने लिखने और परीक्षा में भाग लेने का अधिकार है.