बिहार में जातीय जनगणना के लिए VIP देगी पांच करोड़, अन्य दलों से भी सहयोग की अपील

बिहार में जातीय जनगणना के लिए VIP देगी पांच करोड़, अन्य दलों से भी सहयोग की अपील

PATNA: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर कैबिनेट से प्रस्ताव पारित हो चुका है। जल्द ही सरकार इस पर काम भी शुरू करने जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक इसपर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ऐसे में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने घोषणा की है कि बिहार में जातीय जनगणना के लिए सरकार को मदद करेगी। VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा है कि सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि इसका बोझ सरकारी खजाने और आम जनता पर नहीं पड़े।


राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा है कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) हमेशा से बिहार में जातीय जनगणना कराने के पक्ष में रही है। उन्होंने कहा कि VIP प्रमुख मुकेश सहनी पहले ही कह चुके हैं कि अगर बिहार में जातीय जनगणना होती है तो पार्टी फंड से सरकार को पांच करोड़ रुपए देंगे। देव ज्योति ने कहा है कि शुरुआती दौर में पांच सौ करोड़ रुपए खर्च आने की संभावना जताई गई है जो आगे बढ़कर दो हजार करोड़ रुपए भी हो सकती है।


ऐसे में इसका बोझ राज्य के खजाने और आम लोगों पर पड़ेगा। देव ज्योति ने कहा है कि सरकार को ऐसी पहल करनी चाहिए कि सभी सांसद, विधायक और एमएलसी के फंड से कुछ राशि जातीय जनगणना के लिए सरकार इस्तेमाल कर सके। इससे राज्य के खजाने पर बोझ कम होगा और आम जनता को भी राहत मिल सकेगी।