PATNA : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर अब जानलेवा बनती जा रही है। शुक्रवार को पटना में 16 मरीजों समेत बिहार में 45 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी। राजधानी के एनएमसीएच में 9, पटना एम्स में 3 और पीएमसीएच में 4 संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। एनएमसीएच में मरने वालों में 8 पटना और एक मुंगेर के हैं।
बिहार के अन्य जिलों में भी 29 लोगों की मौत हो गयी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में शुक्रवार को कोरोना से 13 लोगों के मौतों की पुष्टि की। दरभंगा के डीएमसीएच में मां-बेटे समेत 9 की मौत हुई है। मृतकों में 4 दरभंगा और 5 अन्य जिलों के रहने वाले थे। मोतिहारी के 3 और समस्तीपुर के रोसड़ा में एक की मौत हो गयी। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच मे दो मरीजों की मौत हो गयी। गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गया चौक और नूतन नगर के दो मरीज की मौत हो गयी।
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज करा रहे 5 लोगों की मौत हो गयी। इनमें 4 लोग भागलपुर के जबकि एक कोरोना खगड़िया जिले का रहने वाला था। बेगूसराय में जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं सारण में भी व दो लोगों ने दम तोड़ दिया। सीवान के भी एक मरीज मौत पटना में हो गई। कैमूर में एक मरीज की मौत की अधिकारिक पुष्टि है जबकि वहां 3 लोगों की मौत की चर्चा है। औरंगाबाद के एक मरीज की भी पटना में मौत हो गई है। नालंदा में 2 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है। सोनपुर में भी 2 लोगों की मौत की खबर है।