1st Bihar Published by: AJIT Updated Fri, 18 Mar 2022 11:43:12 AM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD : खबर बिहार से आ रही है जहां होली पर्व के मौके पर बाहर से अपने गांव आए व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है तो वही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
घटना जहानाबाद जिले के काको थाना अंतर्गत भेलू बीघा गांव की है. जहां बीते देर रात रबीन्द्र कुमार नाम के व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाहर में काम करने वाले रबीन्द्र कुमार होली पर्व में अपने घर आए हुए थे कि इसी बीच बीते देर रात लगभग दो बजे कोई घर से बुलाकर ले गया और गांव के बाहर में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दिया.
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर जिले के एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. अभी तक की जांच में एसडीपीओ ने बताया कि कोई पुरानी दुश्मनी को लेकर गोली मारकर हत्या की गई है. और जो हत्यारे हैं वह विश्वास में ले जाकर विश्वासघात किए हैं और घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वही परिवार वालों और ग्रामीणों ने बताया है कि होली पर्व को लेकर दो दिन पहले ही यह अपने गांव भेलू बीघा आए थे और बीते देर रात प्लानिंग के तहत कुछ लोगों ने इस तरह के घटना को अंजाम दिया है. घर से देर रात किसने बुलाया यह अभी पता नहीं चल पा रहा है.
वही एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे ने गांव से दूर बधार में घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. और परिजनों को समझा-बुझाकर सबका पोस्टमार्टम करने के लिए स्थानीय काको थाना को निर्देश दिए हैं और साथ ही साथ हत्यारे की गिरफ्तारी का जल्द से जल्द आदेश भी दिए हैं.