1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Mar 2021 05:55:42 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार में होली के दिन सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी कार्यक्रम या अन्य गतिविधियों पर सरकार ने रोक लगा दी है. पब्लिक प्लेस में कहीं भी कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा. बिहार के डीजीपी और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद की ओर से संयुक्त रूप से यह आदेश जारी किया गया है.
शनिवार के दिन बिहार के डीजीपी एसके सिंघल और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने संयुक्त रूप से पत्र जारी कर कहा कि होली के दिन सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि होली से पहले होलिका दहन के दिन भी कम संख्या में लोग एकत्रित होंगे. इस दौरान लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखना है.
होली और होलिका दहन के साथ-साथ शब-ए-बारात को लेकर भी सरकार ने सख्ती दिखाई है. शब-ए-बारात को लेकर भी कम से कम लोगों के उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. जो भी लोग इस त्यौहार में शामिल होंगे, वे भी कोरोना की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखेंगे. साथ ही कब्रिस्तान प्रबंधन कमेटियों को अपने स्तर से कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन का आदेश दिया गया है.
