PATNA: बिहार में एक बार फिर मौसम का रुख बदला है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के 5 जिलों के कुछ इलाकों में हल्का बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. जिससे ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि 1 फरवरी से राज्य भर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट होगी. यानी सर्दी फिर से बढ़ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. मालूम हो कि सोमवार को भी राज्य के अधिकतर जगह बादल छाये रहे. साथ ही इलाकों में हल्के कोहरे की स्थिति भी बनी रही.
जिस वजह से बिहार के लोगों को फिलहाल ठंड का सामना करना पड़ सकता है. वहीं राज्य के अधिकतर इलाकों में शाम के समय में कनकनी की स्थिति दिखी. सोमवार को बिहार के अधिकतर जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी निजात जरूर मिली.