India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंची कोर्ट, दायर किया याचिका; जान लें... क्या है मामला? Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर ACC का बड़ा फैसला, अब विनर को मिलेंगे इतने पैसे; इस तरह प्लेयर होंगे मालामाल Train Accident At Kiul Junction: टला बड़ा रेल हादसा, तीन डब्बे ट्रैक से उतरे; लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित CM Fellowship Scheme Bihar : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी, IIM बोधगया में होगी ट्रेनिंग बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल Bihar News: एक बार फिर बिहार आ रहे हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, 6 दिनों तक यहां करेंगे प्रवास SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना
1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Feb 2022 10:38:18 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : हिजाब को लेकर कर्नाटक से जो विवाद शुरू हुआ था अब उसमें बिहार के अंदर एक नई कड़ी जुड़ गई है. यहां हिजाब को लेकर बिहार में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ऑफिस वाले ट्विटर हैंडल से एक वीडियो रिट्वीट किया गया है. दावा किया गया है कि बेगूसराय के मंसूरचक स्थित एक बैंक में हिजाब पहनकर पहुंची युवती को बैंक कर्मियों ने रोक दिया.
तेजस्वी यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें नजर आ रहा है कि बैंक के अंदर हिजाब को लेकर युवती और उसके परिजनों का बैंक कर्मियों से विवाद चल रहा है. दावा किया जा रहा है कि एक लड़की बेगूसराय के मंसूरचक स्थिति यूको बैंक की शाखा में पैसे का लेनदेन करने पहुंची थी. वहां बैंक कर्मियों ने हिजाब का हवाला देते हुए उसे ट्रांजैक्शन से रोक दिया.
इसके बाद लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. बैंक कर्मियों और परिजनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी. बैंक कर्मियों से परिजन उस आदेश को दिखाने की मांग कर रहे थे जिसमें हिजाब पर आपत्ति जताई गई है. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना दिया और यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ऑफिस वाले ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को रिट्वीट किया गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया है. तेजस्वी यादव ने इस ट्वीट के बहाने सीएम नीतीश और बीजेपी पर निशाना साधा है.
तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पूछा है कि आखिर कुर्सी के लिए आप बिहार में यह सब क्या करवा रहे हैं. माना आपने अपना विचार नीति सिद्धांत और अंतरात्मा सब बीजेपी के पास गिरवी रख दिया है लेकिन संविधान की जो शपथ ली है कम से कम उसका तो ख्याल रखिए. ऐसे कारनामों के लिए जो लोग भी दोषी हैं उनको गिरफ्तार करिए. जाहिर है इस वीडियो के सामने आने के बाद बिहार में हिजाब को लेकर नए सिरे से राजनीति गरमाएगी.