बिहार में हादसों का सोमवार, अलग-अलग घटनाओं में 25 लोगों की गई जान

1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Jul 2021 07:01:30 AM IST

बिहार में हादसों का सोमवार, अलग-अलग घटनाओं में 25 लोगों की गई जान

- फ़ोटो

PATNA : सोमवार के दिन बिहार के लिए हादसों का दिन साबित हुआ। अलग-अलग घटनाओं में बिहार के अंदर कुल 25 लोगों की जान चली गई। इनमें 18 लोगों की मौत डूबने की वजह से जबकि 7 लोगों की जान वज्रपात से गई है। बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और इसी वजह से डूबने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है जबकि बारिश के साथ हो रही वज्रपात के कारण भी कई लोगों की जान चली गई है। 


डूबने की वजह से सीवान, गोपालगंज, रोहतास, नालंदा, भागलपुर, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, कटिहार जिलों में कई लोगों की मौत हुई है जबकि वज्रपात के कारण सारण, पूर्णिया, रोहतास, कटिहार और सीवान जिले में वज्रपात से लोगों की जान गई है। सोमवार को सीवान में तीन जबकि गोपालगंज में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। रोहतास में जलप्रपात मंझार कुंड में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई जबकि नालंदा के नूरसराय में पानी भरे पईन में एक महिला की डूबने से मौत हो गई। भागलपुर के नारायणपुर स्थित नीरूद्दीनपुर गांव में डूबने की वजह से तीन बच्चियों की मौत हो गई। मरगांग नदी में नाव पलटने की वजह से यह हादसा हुआ। उधर पूर्णिया और कटिहार जिले में एक एक व्यक्ति की जान डूबने से चली गई। बेतिया के रुलही और सरिसवां में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि नरकटियागंज के धूमनगर में एक युवक डूब गया। मधुबनी के बिस्फी में बाढ़ के पानी में एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए।


बिहार में वज्रपात की वजह से कुल 7 लोगों की जान गई है। इनमें रोहतास में एक युवक और युवती समेत तीन लोगों की मौत वज्रपात से हुई है। सारण और पूर्णिया में भी वज्रपात ने एक-एक व्यक्ति की जान ले ली है। कटिहार में दो लोगों की मौत वज्रपात की वजह से हुई है।