1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Fri, 16 Dec 2022 09:37:03 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जुब्बा सहनी पार्क के पास की है। यहां बदमाशों ने एक सैलून पर अंधाधुंध फायरिंग की है हालांकि फायरिंग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि दहशत फैलाने के उद्देशय से अपराधियों ने एक सैलून को अपना निशाना बनाया और एक के बाद एक कई गोलियां फायर कर दी। गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है हालांकि सैलून लगे शीशे टूट गए हैं।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल फायरिंग के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। मौके से पुलिस ने गोली का खोखा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।