MADHUBANI: मधुबनी में शुक्रवार को हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भारी हंगामा हुआ। गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। नाराज लोगों ने दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
दरअसल, हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भेजा थाना क्षेत्र के रहुआ संग्राम में सड़क जाम कर रही भीड़ अचानक उग्र हो गई और पुलिस पर टूट पड़ी। जाम स्थल पर दंडाधिकारी के साथ पहुंची मधेपुर थाने की पुलिस को भीड़ ने खदेड़-खदेड़कर पीटना शुरू कर दिया।
भीड़ में शामिल एक महिला द्वारा सबसे पहले पुलिस को धक्का दिया गया। उसके बाद भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। हमले से मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू, एसआई लक्ष्मण साहू एवं पुलिस बल के चार जवान जख्मी हो गए। मौके से किसी तरह जान बचाकर पुलिस कर्मी रहुआ संग्राम से भागने में सफल रहे। घायल पुलिस कर्मियों ने मधेपुर पीएचसी में इलाज कराया।
बताते चलें कि रहुआ संग्राम गांव निवासी मजदूर दिनेश कामत उर्फ दल्लू बीते 15 अगस्त को मधेपुर थाना क्षेत्र में शव मिला था। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव के लोग बुधवार से पुलिस के विरुद्ध आंदोलन कर रहे हैं। दो दिनों तक लगातार धरना देने के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था, जिसके बाद नके धैर्य ने जवाब दे दिया।
रिपोर्ट- कुमार गौरव