बिहार में भीषण गर्मी और लू से हो रही मौतों पर सीएम नीतीश चिंतित, सभी DM को जारी किए ये निर्देश

बिहार में भीषण गर्मी और लू से हो रही मौतों पर सीएम नीतीश चिंतित, सभी DM को जारी किए ये निर्देश

PATNA: बिहार में भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण हो रही मौतों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खासे चिंतित हैं। लगातार आ रही मौत की खबरों के बीच मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जिलों के डीएम को जरूरी निर्देश जारी किए हैं और आवश्यक कदम उठाने को कहा है।


दरअसल, बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। लोगों का जीवन भी गर्मी के कारण खतरे में आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में गर्मी और हीटवेव से अबतक पचास से अधिक लोगों की जान जा चुकी है हालांकि सरकारी आंकड़ों में 14 मौत की पुष्टि हुई है। 


गर्मी के कारण स्कूलों में बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबरों के बाद सरकार ने राज्य के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। उधर, लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों की मौत की खबरें भी लगातार आ रही हैं। गर्मी और हीट वेव के कारण हो रही मौतों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी डीएम को सावधानी बरतने का निर्देश दिया है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भीषण गर्मी और लू से बचने के लिये लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए माइकिंग की व्यवस्था की जाए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अनुमंडल एवं सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से तैयार रखें। गांव हो या शहर सभी जगहों पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी जिलों में संवेदनशील स्थानों पर पानी के टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करें।