बिहार : गैंगरेप के विरोध में मधुबनी शहर आज बंद, सड़कों पर उतरे लोग

बिहार : गैंगरेप के विरोध में मधुबनी शहर आज बंद, सड़कों पर उतरे लोग

MADHUBANI : बीते 25 फरवरी को एक नाबालिग से गैंगरेप मामले के विरोध में लोगों ने आज शहर का मुख्य किराना मंडी व सब्जी मंडी  गिलेशन बाजार सहित प्रमुख दुकानों को बंद है. बंद से दूध सप्लाई, एंबुलेंस और दवा दुकानों को मुक्त रखा गया है. कल ही इस बंदी की घोषणा कर दी गई थी जिसके बाद लोगों ने आवश्यक सामग्री की खरीदारी कर ली थी.


आज बाजार में ग्राहकों की भीड़ नहीं देखी जा रही है, बंद समर्थक भारी संख्या में जुटे हैं. जो जुलूस निकालकर 11:00 बजे से शहर में प्रदर्शन कर गैंगरेप में शामिल आरोपियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहा है. वही कहां की शहर में लगातार घट रही घटनाओं पर लगाम लगे लोगों की सुरक्षा हो नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा.


बता दें मधुबनी जिले के पुरानी बस स्टैंड के पास 25 फरवरी की रात युवती को जबरन रिक्शा से उतार कर गैंगरेप का मामला सामने आया था. इस मामले में चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. एक की तलाश जारी है.