बिहार में बाढ़ ने बिगाड़े हालात : कई नदियां अभी भी उफान पर, बढ़ रहा है जलस्तर

बिहार में बाढ़ ने बिगाड़े हालात : कई नदियां अभी भी उफान पर, बढ़ रहा है जलस्तर

PATNA : जून महीने में मानसून की शुरुआत के साथ बिहार के कई जिलों में भी बाढ़ का संकट देखने को मिल रहा है. नेपाल के तराई वाले इलाके समेत उत्तर बिहार में हो रही लगातार बारिश की वजह से कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. नदियों के उफान की वजह से कई जिलों में बाढ़ का पानी ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर चुका है.


चंपारण, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. उसी बूढ़ी गंडक पुनपुन घाघरा के साथ-साथ कुछ जगहों पर अधवारा का जलस्तर भी बढ़ रहा है. गंडक नदी डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 128 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी और अगले 24 घंटे में इसके जलस्तर में और वृद्धि की संभावना है. कोसी नदी नेपाल के अलावा वीरपुर के ऊपरी हिस्से और सहरसा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. जबकि कई जगहों पर बूढ़ी गंडक और बाघ नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. 


गंगा नदी के जल स्तर में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बिहार में बक्सर से लेकर कहलगांव तक गंगा का जलस्तर लगातार ऊपर जा रहा है. पिछले 24 घंटे में बक्सर में गंगा के जलस्तर में 98 सेंटीमीटर की बढ़त दर्ज की गई है. जबकि पटना के दीघा में 63 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. वाल्मीकि नगर बराज पर गंडक का जलस्तर कम होना राहत की खबर है. लेकिन मौसम विभाग में अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटे में बारिश होगी.


हालांकि राहत की खबर यह है कि 2 दिन बाद पटना समेत कई जिलों जैसे नालंदा, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद में मानसून का सिस्टम कमजोर पड़ेगा. यहां तेज हवाएं चलेंगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की रफ्तार पहले से कम होगी.