बिहार में फिर सामने आई स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली, मरीज को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, न बेड मिला ना स्ट्रेचर

बिहार में फिर सामने आई स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली, मरीज को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, न बेड मिला ना स्ट्रेचर

BEGUSARAI : बिहार में स्वास्थ्य सेवा की बदहाली कोई नई बात नहीं है। आए दिन सरकार के दावों की पोल खोलने वाले मामले सामने आते रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण परिजन मरीज को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचे। इतना ही नहीं किसी तरह अस्पताल पहुंचने के बावजूद मरीज को स्ट्रैचर नसीब नहीं हुआ। डॉक्टरों ने ठेले पर ही मरीज की जांच शुरू कर दी हालांकि तबतक मरीज की मौत हो चुकी थी। इस बीच जो तस्वीरें सामने आई, वह बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाने के लिए काफी हैं।


दरअसल, रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र स्थित तेलिया पोखर निवासी शंकर महतो सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने एम्बुलेंस के लिए काफी कोशिश की लेकिन उन्हें एम्बुलेंस नहीं मिली। मरीज की हालत बिगड़ता देख परिजन आनन फानन में घायल शंकर महतो को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचे। काफी देर तक परिजन अस्पताल में भटकते रहे लेकिन न तो स्ट्रेचर मिला और ना ही बेड। 


काफी मिन्नत आरजू करने के बाद डॉक्टर मरीज को देखने के लिए पहुंचा और ठेले पर ही मरीज का इलाज शुरू कर दिया हालांकि तबतक शंकर महतो की मौत हो चुकी थी। पूरे मामले पर सिविल सर्जन प्रमोद कुमार ने कहा कि अस्पताल में तैनात डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।