GAYA : बिहार में एच3एन2 वायरस के बाद अब राज्य के एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है। सबसे पहले राजधानी पटना में एकसाथ तीन पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब गया में एक संक्रमित मरीज मिला है। यहां अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 78 दिनों के बाद फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार, गया सेंट्रल जेल से टीबी के 60 वर्षीय कैदी को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन कोविड जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जांच की रिपोर्ट आने के बाद यह कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है।
मालूम हो कि, इससे पहले इस वर्ष अंतिम बार चार जनवरी 2023 को थाईलैंड और कंबोडिया के दो विदेशी संक्रमित मिले थे। अब करीब 78 दिनों के बाद कोरोना का पहला संक्रमित मरीज मिला है। इसको लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि, संक्रमित मरीज को अलग से इलाज जारी है। जल्द इस इसे रिकवर कर लिया जाएग।
इधर, कोरोना के बढ़ते मामले जको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है। उसके अनुसार अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मी और मरीजों के लिए अस्पताल परिसर में मास्क अनिवार्य कर दिया गया था। टीबी के एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। चिकित्सक ने कहा कि पैनिक होने की नहीं बल्कि जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की जरूरत है।