रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम
18-Nov-2023 07:32 AM
SITAMADHI : मॉब लिंचिंग को लेकर भले ही सरकार कठोर सजा का प्रावधान कर रखा हो। लेकिन, इसके बावजूद मॉब लिंचिंग की घटना में कमी नजर नहीं आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सीतामढ़ी से निकल कर सामने आया है। जहां भीड़ ने पिट -पीटकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है।
सीतामढ़ी जिले के पिपराढ़ी बाजार स्थित कपड़े की दुकान में देर रात चोरी के दो आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मृत आरोपित की पहचान नगर थाना के भूपभैरो खाप टोला निवासी जयकिशोर गिरी के पुत्र संतोष गिरी (35) के तौर पर हुई है। वहीं जख्मी शख्स की पहचान उसी गांव के बैजू गिरी के पुत्र कमलेश गिरी के रूप में की गई है। मृतक घायल आरोपित का चचेरा भाई है।
वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो के साथ ताला काटने वाला कटर बरामद किया है। कपड़ा दुकान मालिक पिपराढ़ी गांव निवासी शिवजी चौधरी और उनके पुत्र मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे स्थानीय चौकीदार ने फोन से बताया कि आपकी दुकान खुली हुई है और बाहर एक स्कॉर्पियो खड़ी है। साथ ही कुछ लोग भीतर-बाहर कर रहे हैं। चौकीदार को लगा कि वे लोग ही गाड़ी से समान दुकान के अंदर रख रहे हैं। इतना सुनते ही उन्हें पूरा माजरा समझ में आ गया।
फिर फोन से कुछ लोगों को सूचित करते हुए जब दुकान पर पहुंचे तो गाड़ी पर कपड़ा लादकर चोर भागने के प्रयास में था लेकिन एकत्रित भीड़ ने से पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई उदय कुमार के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल ने दोनों को कब्जे में लेकर सीएचसी ले आए। लेकिन चिकित्सक ने संतोष गिरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।