बिहार के फिर होगी बंपर बहाली, पंचायती राज विभाग के 15610 रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा

बिहार के फिर होगी बंपर बहाली, पंचायती राज विभाग के 15610 रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा

PATNA: बिहार में एक बार फिर बंपर बहाली होने वाली है। पंचायती राज विभाग में रिक्त पड़े 15610 पदों को जल्द भरा जाएगा। इस बात की जानकारी पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने औरंगाबाद में मीडिया को दी। 


उन्होंने कहा कि विभाग में बहाली प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवाओं को सरकारी नौकरी का लाभ मिलेगा। इससे पंचायतों के विकास कार्यों में भी तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि बिहार के 8 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए पंचायती विभाग में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरा जाएगा। पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने आगे कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंचे यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं।