GAYA : बड़ी खबर गया से आ रही है, जहां एसएसपी के निर्देश पर एक साथ बिहार पुलिस के 22 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 22 अधिकारियों में इंस्पेक्टर, एसआई, सहायक अवर निरीक्षक रैंक के पुलिस अफसर शामिल हैं। गया के सिविल लाइन थाना में तत्कालीन इंस्पेटर हरि ओझा समेत 22 पुलिस अधिकारियों पर चार्ज नहीं देने पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की है।
इन पुलिस अधिकारियों पर आरोप है, कि उन्होंने पिछले साल दर्ज हुई 185 केस की जांच से संबंधित फाइल लेकर अपने साथ चले गये और उसे अब तक सिविल लाइंस थाने को नहीं लौटाया है। एसएसपी हरप्रीत कौर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 22 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस मुख्यालय का सख्त निर्देश है कि तबादला होने के बाद पुलिस अधिकारी संबंधित पुलिस अधिकारी को सौंप कर जाएं लेकिन इन 22 पुलिस अधिकारियों ने सैकड़ों केस की फाइल अपने साथ लेकर चले गए।
जिन 22 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है उसमें इंस्पेक्टर हरि ओझा, सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार, सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण बैठा, सब इंस्पेक्टर विजय पासवान, सब इंस्पेक्टर मानमती सिन्हा, सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार टू, सब इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रसिद्ध कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर दुर्गेश गहलौत, सब इंस्पेक्टर विनय कुमार राय, सब इंस्पेक्टर परमहंस सिंह, सब इंस्पेक्टर लालमुनी दूबे, सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सब इंस्पेक्टर दिलेश्वर महतो, सब इंस्पेक्टर अशोक चौधरी, सब इंस्पेक्टर गौरव सिंधु, सब इंस्पेक्टर अखिलेश्वर शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक अवधेश सिंह, सहायक अवर निरीक्षक किशोर कुमार झा और सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप पासवान शामिल हैं।