ब्रेकिंग न्यूज़

Ara News: समाजसेवी अजय सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया Ara News: समाजसेवी अजय सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया Bihar Crime News: 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो स्मगलर अरेस्ट, कहां होनी थी नशे की खेप की डिलीवरी? Bihar Crime News: 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो स्मगलर अरेस्ट, कहां होनी थी नशे की खेप की डिलीवरी? Bihar Crime News: युवती के साथ छेड़खानी के बाद भारी बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट; कई थानों की पुलिस पहुंची Bihar Crime News: जन्मदिन पर मिली मौत की सौगात, लव मैरिज करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत; हत्या की आशंका Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में इस दिन से होगी गर्मी की छुट्टी, इन छात्रों के लिए चलेगा समर कैंप Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में इस दिन से होगी गर्मी की छुट्टी, इन छात्रों के लिए चलेगा समर कैंप Operation Sindoor: शहीद BSF जवान मनीष कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, एयरपोर्ट पर दोनों डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि Operation Sindoor: शहीद BSF जवान मनीष कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, एयरपोर्ट पर दोनों डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि

बिहार में सवा लाख टेस्ट में मात्र 5920 लोग पॉजिटिव, आज रिकार्ड 96 लोगों की मौत

1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 May 2021 09:41:47 PM IST

बिहार में सवा लाख टेस्ट में मात्र 5920 लोग पॉजिटिव, आज रिकार्ड 96 लोगों की मौत

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण की दर घट रही है. लेकिन बिहारवासियों के लिए चिंता की बात है कि मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं. सोमवार को को राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 96 लोगों की मौत हुई. जबकि सवा लाख टेस्ट में मात्र 5 हजार 920 लोग पॉजिटिव मिले. 


बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार कम होते जा रही है. लॉकडाउन के बाद से मरीज काफी कम हुए हैं. सोमवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक आज सबसे ज्यादा कोरोना की टेस्टिंग हुई. पिछले साल के बाद आज ऐसा हुआ कि सरकार ने एक दिन में एक लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की. ताजा आंकड़े के मुताबिक आज 1 लाख 25 हजार 342 लोगों की जांच में मात्र 5 हजार 920 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इस महीने ऐसा पहली बार हुआ कि एक दिन में 6 हजार से कम मामले सामने आये. 


बिहार में संक्रमण की दर भी अब घटकर 4.72 प्रतिशत और संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88.81 प्रतिशत हो गई है जबकि 5 मई को लॉकडाउन लगाये जाने से पहले 4 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी. उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख 13 हजार से अधिक थी और अब यह संख्या घटकर 69 हजार 697हो गई है.


राजधानी पटना में आज सोमवार को सर्वाधिक 1189 मामले सामने आये हैं. राजधानी पटना के अलावा वैशाली में 371 मामले सामने आये. प्रदेश के 21 जिलों में 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अररिया में 106, औरंगाबाद में 169, बेगूसराय में 214, भागलपुर में 165, दरभंगा में 106, पूर्वी चंपारण में 191, गया में 289, गोपालगंज में 174, कटिहार में 153, मधेपुरा में 110, मधुबनी में 226, मुजफ्फरपुर में 203, नालंदा में 226, पूर्णिया में 161, सहरसा में 133, समस्तीपुर में 280, सारण में 124, सीवान में 136, सुपौल में 200, वैशाली में 371 और पश्चिमी चंपारण में 228 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पहचान की गई है. 



सोमवार को एक दिन में रिकार्ड 1 लाख 25 हजार 342 लोगों की जांच के साथ टेस्टिंग का आंकड़ा अब बिहार में कुल 2 करोड़ 81 लाख 94 हजार 831 हो गया है. सूबे में आज कुल 11 हजार 216 मरीज ठीक हुए हैं. स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 5 लाख 84 हजार 203 हो गई है. साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 88.81 प्रतिशत हो गया है. बिहार में अभी फिलहाल 69 हजार 697 एक्टिव केस हैं.