ARARAI: बिहार में शराबबंदी लागू हुए आठ साल बीत गए लेकिन नशे की गिरफ्त में आए लोग इससे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और अब शराब की जगह विकल्प के तौर पर सूखे नशे का सेवन करने लगे हैं। पुलिस और डीआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गांजा की बड़ी खेप को जब्त किया है।
दरअसल, महलगांव थाना पुलिस और DIU की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 193 किलोग्राम गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। तस्करों के पास से पुलिस ने पांच लाख से अधिक कैश भी जब्त किया है।
अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि इस कार्रवाई में 5 लाख 19 हजार 435 रुपये कैश भी जब्त किया गया है। तस्करों के पास से 2 इलेक्ट्रीक तराजू, 3 मोबाइल और दो बाइक भी बरामद हुआ है। मटियारी के बंद पड़े एक बर्फ फैक्ट्री में पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप को जब्त किया है। एसपी ने बताया कि गांजा तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की तफ्तीश की जा रही है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार भगत