बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, घर बैठे होगा काम

बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, घर बैठे होगा काम

DESK : अब बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पहले से बेहद आसान हो गया है. परिवहन विभाग ने अब लर्निंग लाइसेंस के लिए शुल्क जमा करने की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है.

लर्निंग लाइसेंस के लिए अब सिर्फ ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं, ऑफलाइन की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद कर दी गई है. स्लॉट बुक होते ही लर्निंग लाइसेंस के लिए 740 रुपये जमा करने पर जांच परीक्षा के लिए अपनी सुविधा के अनुसार डेट मिल रही है. 

डेट के अनुसार अब आपको जिला परिवहन कार्यालय में ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए आना होगा. 10 मिनट में यातायात नियमों से जुड़े 10 सवालों का जवाब देना होगा. पर पास होने के लिए छह सवाल सही होने चाहिए. लर्निंग लाइसेंस टेस्ट का परिणाम आने के बाद सर्टिफिकेट प्रिंट के लिए आवेदकों को अब जिला परिवहन कार्यालय में बैठकर देर तक इंतजार नहीं करना पड़ रहा है. घर बैठे भी लर्निंग लाइसेंस का सर्टिफिकेट का प्रिंट निकाल सकते हैं.

लर्निंग लाइसेंस टेस्ट में पास होने के बात तुरंत डिजिटल अप्रूव हो जा रहा है और घर बैठे मोबाइल नंबर पर लाइसेंस नंबर मिल जाता है. इस बारे में परिवहन विभाग का कहना है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को सरल करने के लिए ये सारी व्यवस्था की जा रही है.