BEGUSARAI: बेगूसराय में बकाए रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। मारपीट की इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। दोनो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव में दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे को लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं।
पूरे मामले पर नयागांव थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि बकाया रुपए की लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।