बिहार में दो दोस्तों के साथ हैवानियत : एक को आग से दाग कर मौत के घाट उतारा तो दूसरे को पीट-पीटकर किया अधमरा

बिहार में दो दोस्तों के साथ हैवानियत : एक को आग से दाग कर मौत के घाट उतारा तो दूसरे को पीट-पीटकर किया अधमरा

KHAGARIYA : खगड़िया में बेखौफ बदमाशों ने दो दोस्तों के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने एक युवक को आग से दागकर मौत के घाट उतार दिया तो दूसरे को पीट-पीटकर अधमरा कर फरार हो गए। पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।


पूरा मामला चित्रगुप्त नगर थाना इलाके के शिशवा का है। जहां बदमाशों ने खेत में ले जाकर दोनों दोस्तों के साथ हैवानियत की है। बदमाशों ने दोनों दोस्तों को पहले बेरहमी से पीटा और फिर आग से दाग कर घायल कर दिया। जिसमें एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मृतक की पहचान 22 वर्षीय नीतीश कुमार और घायल युवक की पहचान 24 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।