1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 03 Jul 2024 01:36:47 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम ने दो करोड़ की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कुचायकोट थाने की पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।
दरअसल, बिहार में शराबबंदी के बाद दूसरे नशो का चलन बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ शराब पीने के शौकीन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं तो दूसरी तरफ जिन लोगों को शराब नहीं मिल रही है वह विकल्प के तौर पर दूसरे नशीले पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट थाने की पुलिस ने साढ़े चार किलो चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त चरस की कीमत बाजार में दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में दो उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं जबकि तीसरा कुचायकोट के माधोपुर का रहने वाला है।