SHEKHPURA: बिहार में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। ऐसा कोई दिन नहीं होगा जिस दिन अपराधी क्राइम नहीं करते होंगे। आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के शेखपुरा जिले का जहां हथियारबंद अपराधियों ने आशीर्वाद गोल्ड लोन कंपनी को निशाना बनाया।
आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने आशीर्वाद गोल्ड बैंक में घुसकर 5 किलो सोना लूट लिया और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। लूटे गये सोने की कीमत दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। घटना बरबीघा प्रखंड के मुख्य बाजार की है जहां लूट की इस बड़ी घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। शेखपुरा जिले में इतनी बड़ी लूट की सूचना जब पुलिस को दी गयी तब आनन-फानन में पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गयी।
गोल्ड लोन कंपनी के कर्मचारियों और मैनेजर से घटना की जानकारी ली गयी। फिलहाल पुलिस बैंक और आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। पूरे इलाके में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। आशीर्वाद गोल्ड लोन कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर विकास ने बताया कि आधा दर्जन अपराधी ग्राहक बनकर आए थे और अंदर घुसते ही सभी कर्मचारियों पर पिस्टल तान दिया और लॉकर रूम को तोड़कर 5 किलो सोना लेकर फरार हो गये।
शेखपुरा जिले में यह सबसे बड़ी लूट बतायी जा रही है जिसे आज आधा दर्जन नकाब पहने हथियारबंद अपराधियों ने बेखौफ अंजाम दिया है। जिसे देखकर समझा जा सकता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इन बेखौफ अपराधियों पर क्या कार्रवाई करती है।